Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीएमओ के औचक निरीक्षण से सकते में पड़े इस सीएचसी के स्टाफ


रेवती (बलिया ) :नवागन्तुक सीएमओ जितेन्द्र पाल ने बुधवार को सीएचसी रेवती का औचक निरीक्षण किया । सी एम ओ के सीएचसी पहुंचने की खबर लगते ही हड़कम्प मच गया । इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली । कहा की इस समय इसका प्रसार तेजी से हो रहा है । ऐसे में हरेक सीएचसी पर स्टैटिक बूथ बनाया गया है । 

इन बूथों पर संक्रमित लोगों एवं उनके संपर्क में आये लोगों की प्रति दिन जांच की जा रही है। 
उन्होंने इसके बचाव के लिए साफ सफाई के साथ मास्क का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने अपील आम नागरिकों से की। 


सीएचसी होने के बावजूद प्रशासनिक लिखा पढ़ी में इसे अब भी पीएचसी दिखाये जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी मैं जनपद में नया नया आया हूँ । इस संबंध में जानकारी नही हैं । आगे इसे देखूँगा । इसके पूर्व उन्होंने ओ पी डी , दवा के स्टाक व उपस्थिति रजिस्टर आदि का अवलोकन कर संतोष ब्यक्त किया । इस दौरान एडिशनल सी एम ओ डाॅ के डी प्रसाद , चिकित्साधिकारी डाॅ रोहित रंजन , फार्माशिष्ट डाॅ एस एन तिवारी , अमित सिंह , अरूण सिंह , संतोष तिवारी , सुरेश जी आदि मौजूद रहे ।

 रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments