बलिया में पत्नी की मौत के मामले में पति गिरफ्तार
नगरा, बलिया।थाना क्षेत्र के ब्राम्हणपुरा में जलने से हुई विवाहिता प्रीति पांडेय के मामले में पुलिस ने पति, श्वसुर व सास के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति दिलीप पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।
मृतका की मां चंद्रकला पांडेय ने पुलिस को दिए अपनी तहरीर में कहा है कि मेरी पुत्री प्रीति पांडेय 27 वर्ष जिसकी शादी 23 मई 2014 को दिलीप पांडेय पुत्र जयनाथ पांडेय निवासी ब्राम्हणपुरा थाना नगरा बलिया के साथ हुई थी। मैं अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर लडकी को विदा किया। मेरी लडकी ससुराल से घर आई तो मेरे दामाद दिलीप पांडेय व उनके परिवार के लोग दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर तथा कम दहेज का ताना,मारना पीटना प्रताडित किए। लडकी पुनः अपनी ससुराल गई।
इसी बीच तीन बच्चें हुए। लडके की उम्र साढे चार वर्ष, दूसरी लडकी अदिति उम्र तीन वर्ष व तीसरी लडकी की उम्र 14 माह है। मेरी लडकी को ये लोग कम दहेज मिलने की बात को लेकर गाली गलौंच करना, मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देते रहे। 23 अगस्त 2020 को मेरी पुत्री प्रीति पांडेय को उसका पति दिलीप पांडेय श्वसुर जयनाथ पांडेय व सास चमेली पांडेय आदि निवासी ब्राम्हणपुरा थाना नगरा ने मिलकर जला डाले जिसकी सूचना 23 अगस्त को मिली। मेरा परिवार नागपुर में रहता हैं। सूचना मिलने पर आई हूं।
रिपोर्ट संतोष द्विवेदी
No comments