गंगा के बाढ़ का पानी ओवरफ्लो होने से ग्रामीणों में दहशत
बैरिया(बलिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गोपालपुर में दसरथ प्रजापति के मकान के सामने सोमवार दोपहर 2 बजे के लगभग गंगा के बाढ़ के पानी के ओवर फ्लो होकर गांव की ओर बढ़ने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। 2 दिन पहले यही से हो रहे पानी के रिसाव को रोकने के लिए बाढ़ विभाग द्वारा बालू से भरी बोरियों डाली गई थी। लेकिन आज उन बोरियों के नीचे से रिसाव होने लगा। जिस कारण गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया । ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम बैरिया सुरेश कुमार पाल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण के उपरांत रिसाव रोकने के लिए बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को मौके पर से ही मोबाइल पर निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने तक रिसाव रोकने के लिए कोई कार्य नहीं हो रहा है । अगर रिसाव इसी तरह जारी रहा तो गांव में पानी पूरी तरह से प्रवेश कर जाएगा। उदयी छपरा में भी कई जगह गंगा के बाढ़ के पानी के रिसाव होने की आशंका ग्रामीणों ने व्यक्त किया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments