Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेगुलेटर से शुरू हुआ रिसाव, घरों में घुसा सरयू का पानी





रेवती (बलिया ): सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर किन्तु घटाव पर है । नदी का लेवल का स्तर ऊंचा होने से टीएस बंधा के देवपुर मठिया रेगुलेटर से दो सप्ताह से पानी का रिसाव बंधे के उत्तर से दक्षिण साईड हो रहा है । बंधे के दक्षिण साईड बसे दर्जनों ग्राम सभाओं की हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि बरसात के पानी से पहले ही जलमग्न हो चुकी है । 

इधर रिसाव के चलते दलछपरा से श्रीनगर जाने वाला संपर्क मार्ग कट गया है । यादव बस्ती में बरसात के साथ सरयू का पानी लोगों के घरों में घुस गया है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण जी सिंह ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार इस मामले को लेकर खामोश है । यदि रिसाव को जल्द नही बंद किया गया तो हजारों परिवार फसलें नष्ट होने से भुखमरी का शिकार हो जायेंगे ।



 रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments