Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाढ़ पीड़ितों की मदद को आई कैशपार माइक्रो क्रेडिट



मनियर, बलिया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कैशपार माइक्रो क्रेडिट अंचल बलिया के  शाखा मनियर पर आंचलिक प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो, गायघाट, लेतरहा आदि गांव की कैशपार के सदस्यों  के बीच संस्थान द्वारा लगभग 6दर्जन से अधिक लोगो मे  बाढ़ राहत सामग्री वितरित की गई। बाढ़ राहत सामग्री कीट में दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं मौजूद थी। बाढ़ राहत सामग्री  वितरण के मुख्य अतिथि मनियर थाने के उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला रहे। इस अवसर पर उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला ने कहा कि संस्थान द्वारा बाढ़ पीड़ितों की जो सेवा की जा रही है सराहनीय है।

 इस प्रकार का कार्य हर संस्थान को करना चाहिए। एक तरफ कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है तो दूसरी तरफ बाढ़ एवं अतिवृष्टि से काफी लोग प्रभावित है। कैशपार माइक्रो क्रेडिट के अंचल प्रभारी रूद्र प्रताप सिंह ने अपने संस्थान के बारे में विधिवत प्रकाश डाला तथा कहा कि संस्थान के गरीब मजलूम सदस्यों की राहत पहुंचाने के लिए हमारी संस्थान द्वारा  फंड की व्यवस्था की गई है। 



कोरोना महामारी में भी हमारी संस्थान द्वारा सदस्यों को राहत सामग्री मास्क इत्यादि का वितरण किया गया।   राहत वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से उप आंचलिक प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, क्लस्टर हेड धीरेंद्र कुमार सिंह, मनियर शाखा प्रबंधक संयोगिता शास्त्री, कलेक्शन मैनेजर गण मोहम्मद दानिश, निलेश खरवार, सुनील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, सुगुफ्ता परवीन सहित इत्यादि लोग मौजूद थे।





रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments