Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित





रतसर (बलिया):74 वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के जंग में जुटी आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर ने सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्रम् देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि हमारे यहां फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स  अपनी ड्यूटी के प्रति सचेत रहते हुए जो कार्य कर रही है। 




उनके इसी योगदान के लिए विभाग ने इन्हें पुरस्कृत किया है। गड़वार ब्लाक के सिंहाचवर की आशा हेवान्ती चौहान एवं पचखोरा की आशा शैलकुमारी गिरि को अपने क्षेत्र में रिकार्ड सर्वे कर सबसे ज्यादा कोरोना संदिग्ध को  कोरोना जांच कराने के लिए  स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजने के लिए सम्मानित किया गया।

 इसी क्रम में  रतसर कलां की आंगनवाड़ी रजिया खातुन एवं सिंहाचवर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सुनीता मौर्या द्वारा रिकार्ड कोरोना संदिग्धों की जांच कराने के लिए पुरस्कृत किया गया। इनके साथ ही कोरोना मरीजों को 24 घंटे के अन्दर ट्रेसिंग, होम आइसोलेसन आदि  कार्यो को समय से सम्पादित कराते हुए रिपोर्ट को जिला मुख्यालय भेजने में अहम भूमिका  उत्कृष्ट योगदान के लिए सर्विलांस टीम से धनेश पाण्डेय एवं एनआरएचएम से बीसीपीएम अनिल कुमार को भी प्रशस्ति पत्र, डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा० केशव प्रसाद, डा० मुख्तार यादव ,डा० आर.के.सिंह, डा० फुलेन्द्र सिंह, अरूण शर्मा,एसएन त्रिपाठी, शिवजी यादव, पियुष कुमार, अजय कुमार, बृजमोहन सिंह, जे पी सिंह, पंचमी राम एवं अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments