Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती में जला 400 के वी का ट्रांसफार्मर



रेवती (बलिया) लाख प्रयास के बावजूद रेवती नगर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुधरने की जगह बद से बदत्तर होती जा रही है। कभी ट्रांसफार्मर जलने, ब्रेक डाउन, जम्फर गलने, तार टूटने की आये दिन हो रही घटना से बीच में आपूर्ति ठप हो जा रही है । घनी आबादी का कस्बा होने से इस गर्मी व उमस भरे मौसम में रात में स्त्रियों, बच्चों का रात में घंटे दो घंटे चैन की नींद सोना हराम हो गया है । गत मंगलवार को नगर के बीज गोदाम स्थित 400 के वी के ट्रांसफार्मर के जल जाने से नगर की एक तिहाई जनता अंधेरे में रहने के लिए विवश है । जो सझम हैं वे 100 मी केबिल तार से थाना पर स्थित ट्रांसफार्मर से कनेक्ट कर अपना लाईन जोड़ ले रहें है । लोड बढ़ने से उक्त ट्रांसफार्मर के दायरें में आने वाले मुहल्लें में लो वोल्टेज के चलते सिन्टेक्स में पानी न चढ़ने से बिजली के रहने न रहने का कोई मायने नहीं रह जाता। ऐसे में इस इस समय पूरा नगर विद्युत की समस्या से परेशान व त्रस्त है। नगर के समाजसेवी अतुल कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने चेतावनी दी है कि उक्त ट्रांसफार्मर को बदलने के साथ यदि यहां की विद्युत आपूर्ति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो हम लोग पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे ।


पुनीत केशरी

No comments