Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हल्दी पुलिस से क्षुब्ध महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगायी गुहार


हल्दी, बलिया। क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला हल्दी पुलिस से क्षुब्ध हो मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बलिया को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई है।
 पीड़ित महिला ने अपने शिकायती पत्र में लिया है कि 11सितम्बर 2020 को गांव के ही एक साहनी परिवार का लड़का मेरी नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा कर कही लेकर चल गया है।हम लोगो द्वारा खोज बिन करने के बाद जब कही पता नही चला तो पीड़ित महिला हल्दी थाने में लिखित सूचना लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई।पीड़ित महिला का आरोप है कि प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा आज कल करके मुझे टालते रहे ।और थाने से भला बुरा कह कर खदेड़ दिया जा रहा है।जिससे मैं काफी क्षुब्ध हूँ। प्राथमिकी दर्ज नही होने के कारण मेरी नाबालिक लड़की की इज्ज्त व जान दोनों खतरे में है।महिला ने पुलिस अधीक्षक से प्राथमिकी दर्ज कर लड़की को बरामद कराने की गुहार लगाई है।वही क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा रविवार की रात करीब एक बजे बुरी नियत से बगल के गांव में एक व्यक्ति के घर मे घुस कर नाबालिक लड़की के साथ जोर जबरजस्ती करने लगा।हो हल्ला होने पर घर के सभी लोग पहुच गए लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर युवक भाग निकला ।लेकिन मौके पर उसकी मोबाइल छूट गयी।सूचना पर पहुच 112 की पुलिस ने मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया।सुबह पीड़ित के परिजनों द्वारा हल्दी थाने पर पहुच लिखित शिकायत दी।लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस दो दिन से दौड़ा रही है और मामले को सुलह समझौता करने के लिए दबाव बना रही है।



आतीश उपाध्याय

No comments