Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहां शिक्षा शास्त्र व भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा होगी


रसड़ा (बलिया) विश्वविद्यालय द्रारा बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कालेज पकवाइनार रसड़ा बलिया को प्रायोगिक परीक्षा नोडल केन्द्र बनाया गया।  इसमें बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कालेज के अलावा श्री रखंत बाबा महाविद्यालय अतरौली, फुलेहरा स्मारक महिला महाविद्यालय  महर्षि  गालूदास महाविद्यालय, गंगा सागर महाविद्यालय बीए तृतीय वर्ष शिक्षा शास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा 27 सितम्बर को प्रातः 9:30 से शुरू होगी। उधर, बीए तृतीय वर्ष भूगोल की परीक्षा बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कालेज समेत श्री रखन्त बाबा महाविद्यालय अतरौली, जय मौनी बाबा देवा गिरधारी महाविद्यालय रोहना व श्री सहदेव पौधरिया अंबेडकर महाविद्यालय मंदा की परीक्षा 28 सितम्बर को होगी। यह जानकारी बाबा रामदेव महाविद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र  कुमार सिंह ,व सहदेव पौधरिया महाविद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार जी ने बताया।



पिन्टू सिंह

No comments