Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आधा दर्जन पशु पालको के दो दिन में मरे 10 मवेशी, हड़कंप


मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र के दिघेड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत रानीपुर मौजे के एक ही पूरवे में करीब आधा दर्जन पशु पालको के दो दिन में मवेशी मरने से हड़कंप मच गया। पशु पालको व ग्रामीणों का कहना है कि मवेशियों को स्थानीय पशु चिकित्सालय द्वारा कोई टीकाकरण नहीं कराया गया है। सभी मवेशी दो  दिन के अंतराल में मरे हैं। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी देवनाथ राजभर की एक पाड़िया, एक गाय, बब्बन राजभर की दो पाड़िया, रामजी राजभर की एक पाड़िया, कन्हैया राजभर की एक पड़िया, दीना राजभर की एक भैंस, रामनारायण की एक पड़िया, चंद्रजीत राजभर की एक गाय मर गई है। मवेशियो के मरने की आयी महामारी से और पशु पालक दहशत मे है  इतने मवेशियों के मरने से बस्ती में कोहराम मच गया है। मवेशियों को लेकर ग्रामीण काफी भयभीत है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नए धान के पुआल खाने से मवेशियों की मौत हो रही है। कोई इसे चटकुआ रोग  तो कोई एम अफारा रोग बता रहा है तो कोई कुछ।पशुपालको को कहना है कि एकाएक मवेशी छटपटाने लगते है अभी  डाक्टरके आने का इन्तजार किया रहा है दो से तीन घंटे के अन्दर पशु छटपटा कर मर जा रहे  है । इस विषय में पशु चिकित्सालय मनियर के डॉक्टर लाल बहादुर से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।



राममिलन तिवारी

No comments