Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में निकाह के दौरान हर्ष फायरिंग किशोर को लगी गोली, रेफर





 बलिया। कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव में रविवार को लगभग तीन बजे निकाह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग के दौरान एक किशोरको गोली लग गई। आनन-फानन लोगों ने घायल किशोर को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां  उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया हैं। 


गड़वार थाना क्षेत्र के धनवती निवासी लियाकत अली बहेरी में किराये के मकान में रहता है, उसके घर के बगल में विशुनीपुर से बारात आई थी, जिसमें उनका पुत्र बेलाल (15) भी शामिल था. अचानक निकाह के बाद लोग आतिशबाजी करने लगे. इस बीच किसी ने गोली चला दी, जिसमें गोली बेलाल के जांघ में जा लगी. आनन-फानन बारातियों ने घायल किशोर को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंचे सीओसीटी अरुण कुमार सिंह व शहर कोतवाल विपिन सिंह व ओक्डेंजगंज चौकी प्रभारी मामले की छानबीन में जुट गए. 





रिपोर्ट धीरज सिंह 


No comments