Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महारुद्र यज्ञ के लिए हुआ ध्वजपूजन

 


गड़वार(बलिया):क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम पर संत श्री उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान में आगामी 7नवंबर से 13नवंबर तक आयोजित होने वाले महारुद्र यज्ञ का ध्वज पूजन व संकल्प विजयदशमी को वैदिक मंत्रोच्चार व हवन पूजन कर यज्ञ स्थल पर किया गया।पूजन का कार्य आचार्य पं० छोटेलाल उपाध्याय ने अपने सहयोगी आचार्य गणों के साथ कराया।नन्दजी सपत्नीक यजमान के रूप में रहे।इस मौके पर विश्व कल्याण धारा स्मारिका के अठारहवें संस्करण का विमोचन स्वामी श्री परमेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज(उड़िया बाबा)के कर-कमलों द्वारा किया गया।इस अवसर पर स्वामी जी ने धर्मानुरागियों से कहा कि यज्ञ सबके कल्याण के लिए होता है।कल्याणकारी कार्य में सबको भाग लेना चाहिए।अच्छे कार्य करने वाले लोगों को प्रतिकार की चिंता नहीं करनी चाहिए,उसे प्रतिफल ईश्वर देते हैं।वेद के अनुकूल वातावरण ही मानव के लिए कल्याणकारी होगा।धर्म पथ पर चलने से मानव का कल्याण होता है।कहा कि ध्वज धर्म का प्रतीक है।स्मारिका के विमोचन के उपरांत जे.बी.इंटर कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रवक्ता,प्रख्यात साहित्यकार व विश्व कल्याण धारा स्मारिका के कई वर्षों तक संपादक रहे स्व०गोपाल जी'चितेरा'को उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर महंत रामेश्वर दास,पं. राहुल उपाध्याय,कैलाशी बेचू राम,सौरभ कुमार,राजकुमार मिश्रा, हरेराम दुबे,विंध्याचल सिंह,झूलन भैया,सुधीर श्रीवास्तव,अशोक गुप्ता,आदित्य कुमार"अंशु",लल्लन गुप्ता,मोहन साहू,मुन्ना सिंह,प्रदीप सिंह,राजू गुप्ता,गुड्डू गुप्ता, सोनू गुप्ता मधेशिया आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments