Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां थाना प्रभारी के खिलाफ मुखर हुए चौकीदार




दुबहर, बलिया : स्थानीय थाना के थाना प्रभारी कमलेश कुमार पटेल द्वारा चौकीदारों से किए गए दुर्व्यवहार का मामला मंगलवार के दिन राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के दरबार में पहुंच गया।  जहां पर  पीड़ित चौकीदारो का एक प्रतिनिधि मंडल राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला से मिलकर एक पत्रक सौंपा। जिसमें थाना प्रभारी द्वारा अपना शरीर मालिश करवाना, कपड़े व झूठे बर्तन धुलवाना एवं अन्य कार्य के लिए दबाव डालना व अभद्र भाषा का प्रयोग करने जैसी बातें बताई गई है। चौकीदारों द्वारा यह भी बताया गया कि जब वे लोग यह सब कार्य करने से मना करते हैं तो उन्हें गैरहाजिर दिखा करके उनका पैसा काट लिया जाता है। जबकि कभी-कभी उन्हें नौकरी से निकालने की भी थाना प्रभारी द्वारा धमकी दी जाती है। चौकीदारों की माने तो थाना प्रभारी को भनक लगा कि  चौकीदार इस मामले को उच्चाधिकारियों तक व माननीय मंत्री तक ले जाएंगे तो वह अवकाश लेकर घर चले गए ।वहीं  राज्य मंत्री द्वारा चौकीदारों  के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि  पीड़ित चौकीदारों का हर संभव मदद की जाएगी।  वहीं जांच कर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।   राज्य मंत्री के आश्वासन के बाद चौकीदार काफी प्रसन्न दिखे।  पत्रक देने वालों में सुशील कुमार, भरत पासवान ,राजा शंकर यादव ,जनार्दन राम, वकील राम, राजकुमार पासवान, शिवजी राम, सुनील राम ,सुरेंद्र राम ,राजबली राम ,राम लखन राम, शिवनारायण राम ,राजेंद्र यादव ,रामा शंकर पासवान, बबलू पासवान, अमरनाथ राम, अर्जुन पासवान,जीऊत पासवान आदि चौकीदार  रहे।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments