Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एसडीओ के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन



रेवती (बलिया) अपने सात सूत्रीय मांगो के समर्थन में मंगलवार को विद्युत सब स्टेशन प्रांगण में विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए समाजसेवी बब्लू पाण्डेय के नेतृत्व में उपभोक्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह मय हमराह मौके पर पहुंच गये।धरना के साढ़े तीन घण्टे बाद धरना स्थल पर पहुंचे एसडीओ अशोक कुमार वर्मा ने दो मांग अपने स्तर से तथा शेष समस्याओं का निराकरण उच्च अधिकारियों के सहयोग से कराने के आश्वासन पर धरना चार घण्टे बाद समाप्त हुआ।धरनारत लोगों की मांग थी कि

 रेवती बीज गोदाम के पास एक अतिरिक्त ट्रासफार्मर एक वर्ष पहले स्वीकृत हुआ था।उसे शीघ्र लगाया जाय,तत्कालीन एसडीओ ने 2017 में रेवती को बिसौली पावर स्टेशन से जोड़ने को कहे थे जो अाज तक नही जुड़ा,

रेवती को ग्रामीण रोस्टर से बिजली मिलती है तथा शहरी हिसाब से पैसा लिया जाता है,इस संबंध में विभाग हाइकोर्ट के आदेश पर अमल नही कर रहा है,रेवती टाउन और ग्रामीण इलाके की बिजली एक फीडर से चलती है।टाउन का फीडर अलग किया जाय,33 हजार की लाइन दीघार से रेवती जोड़ा जा रहा था।जिसे बीच में ही ठेकेदार ने छोड़ दिया इसकी जांच कर कार्यवाही की जाय। जर्जर तार और पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाया जाय।धरने को भोला ओझा,ओंकार ओझा,विजय बहादुर उपाध्याय , अरमान , शान्तिल गुप्ता , गौतम चौहान,शांति गुप्ता, राजेश केशरी "गुड्डू" , विजय बहादुर उपाध्याय,मुकेश कसेरा,रघुनाथ तुरहा , रवि उपाध्याय आदि ने सम्बोधित किया।अध्यक्षता वैद्यनाथ पाण्डेय व संचालन ओम प्रकाश कुंवर"मुन्नू" ने किया।



पुनीत केशरी

No comments