Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां बिजली चेकिंग कर अवैध कनेक्शन काटे, कटिया कनेक्शन धारियों में मचा हड़कम्प

 


रतसर (बलिया) हड़ताल से लौटने के बाद  विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। विभाग ने बकायेदारों व चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरु कर दिया है। शनिवार को विभाग ने क्षेत्र के रतसर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े चंवरी, मठमैन एवं सुहवां गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया। गांव में लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से लगभग 158  उपभोक्ताओं को बिजली जा रही है किंतु किसी का भी बिल नहीं जमा हो रहा है। यहां हर विद्युत उपभोक्ता कम से कम लगभग 40 से 50 हजार का बकायेदार है। जिसके कारण विभाग ने गांव के सभी बकायेदारों का कनेक्शन काट केबिल जब्त कर दिया गया। विभाग ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को भी दी है और बकाया बिल जमा न होने पर कार्रवाई करने व एक सप्ताह के अन्दर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी। इस चेकिंग के दौरान जेई मनोज वर्मा, रंजीत चौहान, राजेश यादव, दद्दन राम, आकाश मौर्या, बच्चा लाल, रविन्द्र वर्मा, सन्तोष वर्मा, चिन्तामणि, जितेन्द्र कुमार लाइनमैन आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments