Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में बरपा रफ्तार का कहर, पुत्र की मौत, पिता गंभीर



रेवती (बलिया) :स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती बैरिया मार्ग पर कोलनाला रेलवे क्रासिंग व नौवाबारा के बीच शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे ट्रक की चपेट में आने बाईक सवार पुत्र की मौत हो गई वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया।

कमलेश तुरहा (25 वर्ष) निवासी गांव लालगंज अपने पिता छोटे लाल तुरहा  (55 वर्ष)  के साथ शनिवार को दिन बाईक से लालगंज से रेवती आ रहा था । कोलनाला रेलवे क्रॉसिंग के समीप व नौवाबारा के बीच पीछे आ रही बालू लदी ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई । जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया ।

 घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव सिंह एस आई सदानंद यादव के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल छोटे लाल को सीएच सी रेवती पर भर्ती कराया । गंभीर चोट के मद्देनजर छोटे लाल को बलिया के लिए रेफर कर दिया गया । घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में ले लिया । जबकि ड्राईवर ट्रक खड़ी कर मौके से फरार हो गया ।



रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments