Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधान स्मृति सिंह ने फीता काटकर किया थाना में महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन


गड़वार(बलिया) सरकार की मंशा के अनुरूप नारी सुरक्षा,सम्मान व स्वावलंबन के लिए महिला हेल्प डेस्क का उद्घघाटन स्थानीय थाना प्रांगड़ में रतसर कला कि ग्राम प्रधान सुश्री स्मृति सिंह ने फीता काटकर किया।इसके पूर्व इस दौरान महिला आरक्षियों ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित महिलाओं युवतियों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर अपनी अति महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति का आगाज किया है जो 180 दिन वासन्तिक नवरात्र तक प्रदेश के हर थाने में अलग से महिला डेस्क के रूप में संचालित रहेगा।इससे थाने में अपनी शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को अपनी बात कहने में सुविधा रहेगी।कहा कि कुछ ऐसी बातें होती है जिसको पुरुष अधिकारी से कहने में असुविधा महसूस होती है।कहा कि आज के समय में महिलाओं को तीन स की आवश्यकता है पहला शिक्षा,दूसरा स्वास्थ्य तथा तीसरा शक्ति इन तीनों के सहारे युवतियां व महिला स्वालम्बी हो सकती हैं। इस मौके पर सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद तिवारी द्वारा महिला हेल्पलाइन सहित तमाम तरह के हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से  बताया गया।वहीं इस मौके महिला आरक्षी प्रियंका यादव, तबस्सुम बानो,संगीता मौर्य,रजनी गुप्ता,मोहिनी सिंह,प्रियंका व सोनी को मुख्य अतिथि ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। महिला डेस्क प्रभारी प्रियंका यादव व हेड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव को बनाया गया इस मौके पर समाजसेविका तृप्ति सिंह, रतसर चौकी प्रभारी रामअवध राम,ताखा चौकी प्रभारी सुनील लाम्बा, विजय प्रकाश वर्मा,अमित कुमार सिंह,आनन्द प्रकाश सिंह,मुन्ना चौरसिया,टुनटुन उपाध्याय,शमीम अंसारी भोला,उपेंद्र पांडेय,संजय सिंह,धनशेर वर्मा सहित तमाम युवतियां,महिलाएं  उपस्थित रहीं।इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को स्मृति सिंह ने नारी की सुरक्षा हेतु शपथ भी दिलवाया।अध्यक्षता सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह, संचालन डॉ०आई.डी वर्मा पब्लिक स्कूल की ग्यारहवीं की छात्रा शिवानी सिंह ने किया व सबका आभार प्रगट थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी ने किया।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments