Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने बलिया के किस तहसील में नवनिर्वाचित बार पदाधिकारियों को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ



रसड़ा (बलिया) बुधवार को  रसड़ा तहसील प्रागंण मे  तहसील  बार एसोसिएशन रसड़ा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एव सदस्यों का  शपथ ग्रहण सादे  समारोह  अधिवक्ता भवन में  सम्पन्न हुआ । 

शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय बसपा विधायक उमाशंकर सिंह रहें।

एसडीएम मोतीलाल यादव की उपस्थिति में ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, महामंत्री आलोक कुमार उर्फ टाइगर बाबा के साथ मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कनिष्ठ ,शैलेंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री, प्रशासक रमेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर संजय दत्त एडवाकेट, संयुक्त मंत्री, प्रकाशन हेतु सुनील कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद हेतु अशोक कुमार, लेखा परीक्षक पद हेतु कपिलेश्वर दयाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि उमाशंकर सिंह व एसडीएम रसड़ा के साथ सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ताआें ने फूल-मालाआें से स्वागत किया।

 शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उमाशंकर सिहं ने कहा कि अधिवक्ता लोकतंत्र के एक सजग प्रहरी है उन्हें गरीबों एव समाज के वंचितों को शीध्र एव सस्ता न्याय दिलाने में तत्पर रहना चाहिए ।

कहे कि बार और बेंच मे सामांजस्य बनाए रखते हुए वादों के शीध्र एव न्यायोचित निपटारे का प्रयास करना चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा काले कोट की गरिमा को बनाए रखते हुए सबको न्याय शुलभ कराने का आह्वान किया और कहा कि अधिवक्ता केवल विधि व्यवसाय से नहीं अपितु समाज सेवा में भी जिम्मेदारी होती हैं।

  उन्होंने अपने प्रयास से उत्कृष्ट भवन व विकास करने का आश्वासन दिया।

 एसडीएम मोतीलाल यादव ने भी अपना पूरा सहयोग देने व बार से भी सहयोग देते रहने की शेरों शायरी में बात कही। इस अवसर पर अधिवक्ता केदार बाबू,   गिरिश नारायण सिंह, मंजीत सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह आदि अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। अध्यक्षता कमलेश तिवारी व

पूरे कार्यक्रम का  संचालन पूर्व महामंत्री रमेशचंद्र त्रिपाठी ने किया ।





रिपोर्ट पिंटू सिंह

No comments