Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने क्या है सरकार की अनूठी पहल, खुशहाल परिवार दिवस



रतसर (बलिया) मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने, इसके प्रति जागरूकता लाने और इसकी स्वीकार्यता बढाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। इसके पीछे सरकार की मानसिकता यह है कि प्रदेश की जनता को परिवार नियोजन कार्यक्रमों के प्रति जागरूक किया जा सके। उक्त बातें शनिवार को स्थानीय सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों के बैठक के दौरान सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने कही। उन्होनें बताया कि प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाएगा। इस दिन अधिक से अधिक महिलाओं को तिमाही गर्भनिरोधक इन्जेक्शन, अंतरा, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया आदि की सेवाएं लाभार्थी को प्रदान करे तथा परिवार नियोजन के सेवाओं के बारे में महिलाओं को उचित परामर्श दें। बीपीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि एसपी सीटी हास्पिटल बलिया में महिला नसबन्दी की सेवा प्रतिदिन उपलब्ध है। महिला नसबन्दी के इच्छुक लाभार्थी को यह सेवाएं प्रत्येक दिन दी जा रही है। बैठक में गिरीश सिंह, आशा सिंह, प्रीति पाण्डेय, सुमित सिन्हा आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments