Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरकार आपके द्वार के तहत मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पदयात्रा कर समस्याओं से हुए अवगत

 


गड़वार(बलिया) सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के खेल,युवा कल्याण व पंचायती राज राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी  गुरुवार को तड़के सुबह फेफना विधानसभा के एकवारी,बरवां, परसिया,बिसुकिया,नारायनपाली,चाँदपुर व महाकरपुर गांव में जाकर पदयात्रा किए।पदयात्रा के दौरान उन्होंने घर घर जाकर जनता की स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए और उसके त्वरित समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किए।केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं के गांवों में सही ढ़ंग से क्रियान्वित करने को भी मातहतों को आदेशित किए।वहीं किसान बिल के समर्थन में उसकी उपयोगिता व लाभ बताते गांव के लोगों को जागरूक भी किया।बरवां गांव में लोगों ने मंत्री को बिजली के तारों का नीचे लटकना, अधिक बिजली बिल आना,बिजली के कनेक्शन देने में हीलाहवाली करने आदि समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि बार बार कहने पर भी बिजली विभाग का कोई कर्मचारी,जेई उनकी समस्याओं का हल नहीं करता है इस पर मंत्री ने मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के जेई को काफी फटकार लगाई और एक सप्ताह के अंदर गांव में कैंप लगाकर सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए आदेशित किया।बरवां गांव में ही शिव मंदिर के सामने ओपन जिम बनाने के लिए स्थान का चयन भी किया गया।

इस मौके पर बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी, कानूनगो अनुग्रह नारायण सिंह,टुनटुन उपाध्याय,जिला पंचायत सदस्य विजय प्रकाश वर्मा,सप्लाई इंस्पेक्टर श्यामलाल, जेई रामबाबू रॉय,शैलेंद्र दुबे,पिंटू पाठक,शंकर तिवारी,पिंटू उपाध्याय, धनशेर वर्मा,रिंकू उपाध्याय, जितेंद्र प्रजापति,भानु दुबे,इम्तियाज अंसारी सहित गांवों के सचिव गण व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments