Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सिकंदरपुर के ईओ को दुबारा नगर पंचायत मनियर का चार्ज दुबारा न दिलाने की एसडीएम से ज्ञापन देकर सभासदों ने की मांग

 


मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर की ईओ मणिमंजरी राय की मौत में आरोपित रहे सिकंदरपुर के ईओ को दुबारा नगर पंचायत मनियर का चार्ज मिलने की संभावना पर नगर पंचायत के दो तिहाई सभासदों ने एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य को ज्ञापन देकर दुबारा चार्ज न दिलाने की मांग की है।

ज्ञापन में दर्शाया है कि सिकन्दरपुर के ईओ संजय राव पूर्व में नगर पंचायत मनियर के चार्ज पर रह चुके है। पत्र मे आरोप लगाया है अपने कार्य  काल मे कि उक्त ईओ आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे रहे। आप की  अध्यक्षता की बनी कमेटी में 12 बिन्दुओं पर हुई जाँच मे अध्यक्ष व सिकन्दरपुर के ईओ दोषी भी पाये गये । जिस पर कारवाई लम्बित है।  पत्र मे दर्शाया है कि अधिशासी अधिकारी पर नगर पंचायत मनियर के सभासदों कि  शिकायतो पर लोकायुक्त की जांच भी चल रही है।अपने उपर  चल रही जांच को प्रभावित करने के लिए शासन को अंधेरे में रखकर वह तथ्यों को छिपाकर उक्त ईओ द्वारा नगर पंचायत मनियर का चार्ज लेने के लिए  आदेश कराया गया है। आये हुए आदेश को निरस्त करने हेतू जिलाधिकारी द्वारा पत्र भी शासन में भेजा जा चुका है। पत्र में दर्शाया गया है कि यदि सिकन्दरपुर के ईओ मनियर का चार्ज दिलाया गया  तो सबूतों से छेड़छाड़ कर  अपने उपर चल रही जांच को प्रभावित करेंगे। सभासदों का यह भी आरोप है कि पूर्व में रही ईओ मणिमंजरी राय की आत्महत्या के मामले में तीन माह तक फरार भी रह चुके हैं। उक्त मुकदमे में दोषी  ठेकेदार भी है। जो उनसे सिंडीकेट है। जो नगर पंचायत का चार्ज लेने के बाद साक्ष्य को मिटाकर मणि मंजरी राय की मौत की गुत्थी सुलझाने में योगदान कर सकते हैं। जनहित व न्याय की दृष्टि से अधिशासी अधिकारी सिकन्दर पुर को नगर पंचायत मनियर का चार्ज न दिलाया जाय। ज्ञापन देने वालों में सभासद अंजनी कुमार सिंह, अमरेन्द्र सिंह, धनजी प्रजापति, मीरा देवी, प्रभुनाथ उपाध्याय, शिल्पी देवी, गायत्री देवी, विनय सिंह, अमित कुमार सिंह आदि रहे।


रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments