Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हृदयाघात से वरिष्ठ शिक्षक संकुल की मौत, शिक्षा जगत स्तब्ध


बलिया । शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के प्रावि कोटवारी पर तैनात प्रधानाध्यापक व कोटवारी के वरिष्ठ शिक्षक संकुल राजेश सिंह की मौत शुक्रवार की देर रात हृदयाघात से हो गयी। 55 वर्षीय राजेश सिंह की मौत ने शिक्षा विभाग को झकझोर कर रख दिया है।

मूल रूप से कोटवारी गांव निवासी राजेश सिंह बलिया शहर से सटे जलालपुर में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। कर्तव्य के प्रति सदैव सजग रहने वाले राजेश सिंह शुक्रवार को स्कूल से बलिया आवास पर लौटे तो यहां सब कुछ ठीक था। रात में पूरा परिवार खाना खाकर सोने जा रहा था, तभी 10 बजे के करीब राजेश सिंह अचानक गिर पड़े। घबराये परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। दो पुत्र व एक पुत्री के पिता राजेश सिंह का यूं चले जाने से शिक्षा विभाग हतप्रभ एवं मर्माहत है। सूचना पाकर घर पहुंचे विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष /प्रदेश मंत्री अनिल कुमार वर्मा,वरिष्ठ नेता राजेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह, जितेंद्र सिंह सोनू,संजय सिंह, धनंजय सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, जिला मंत्री रामाशीष यादव, , उपेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, शिवानंद शाह, जितेन्द्र यादव, शिवसागर दास, सुरेंद्र यादव, जगदीश यादव, मुकेश कुमार, अमिताभ सिंह, चंदन सिंह संतोष कुमार, राजू शर्मा, गनेश जी उपाध्याय, रविन्द्र यादव, देवेन्द्र, राजकुमार, प्रथमेश सिंह, संजीव रंजन इत्यादि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments