Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो पैथालॉजी केंद्रों पर छापेमारी, हड़कम्प


बेल्थरारोड, बलिया। जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य, राजस्व एवं पुलिस टीम ने नगरा के दो पैथालॉजी केंद्रों पर छापेमारी की। छापेमारी में एक पैथालॉजी खुली तथा एक बन्द मिली। वहीं टीम पहुंचने की जानकारी होते ही अन्य पैथालॉजी संचालक अपनी अपनी दुकानें धड़ाधड़ बन्द कर चंपत हो गए।

                 नगरा बाजार में शनिवार को दोपहर बाद उप जिलाधिकारी रसड़ा मोतीलाल यादव, एडिशनल सीएमओ डॉ वीरेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष विवेक कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ एसके पैथालॉजी पर छापामारी की। लगभग एक घंटे तक जांच टीम कागजात खंगालती रही किन्तु पैथालॉजी संचालक के अनुपस्थिति में कर्मचारी अल्ट्रा साउंड से सम्बन्धित कोई कागजात नहीं दिखा सकें। पैथालॉजी केंद्र पर कोई चिकित्सक भी नहीं था,मात्र दो टेक्नीशियन मिले। एडिशनल सीएमओ ने बताया कोई वैध कागजात पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड से सम्बंधित नहीं मिला। जिससे साबित होता है कि दाल में कुछ काला है।इसके बाद जांच टीम ब्लॉक गेट के पास एक अन्य अल्ट्रा साउंड पर पहुंची, जहां दुकान बन्द मिली। इन दो केंद्रों के अलावा जांच टीम और कही नहीं गई, जिसको लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है। जबकि नगरा बाजार में पांच अल्ट्रासाउंड की एवं एक दर्जन से अधिक पैथोलॉजी सेंटर संचालित है । प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ टी एन यादव, पुरुष महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

                            

 संतोष द्विवेदी

No comments