Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कायाकल्प टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण



रतसर (बलिया) कायाकल्प एवार्ड योजना के अन्तर्गत जनपद से चयनित तीन सीएचसी का मुल्यांकन किया जाना था। जिसमे क्रम में मंगलवार को खेजुरी,रेवती के पश्चात स्थानीय सीएचसी का मुल्यांकन किया गया। कायाकल्प एवार्ड एक्सपर्ट टीम में क्वालिटी असिस्टेंट डा०रंजय कुमार, डिविजनल कन्सल्टेंट डा० संजय प्रियदर्शी तथा आनलाईन रहे फिजिशियन डा० पंकज माथुर एवं डा० राम विपूल शर्मा द्वारा गुणवत्ता का गहनता से निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रवेश द्वार से लेकर हर्बल गार्डन, पर्ची काउन्टर, समस्त चि०अधिकारियों की ओपीडी, दवा काउन्टर, दवा वितरण, प्रसव कक्ष, ओपीडी, कुष्ठ विभाग, क्षय रोग विभाग एवं पूरे कैम्पस का गहनता से मानक के अनुरूप जांच किया गया। जिसमें चिकित्सकों से लेकर पैरामेडिकल वर्कर,स्टाफ नर्स, कार्यालय स्टाफ के कार्यो के गुणवत्ता की परख की गई। स्वच्छता पर टीम ने विशेष ध्यान देते हुए आम जनता से आचार-व्यवहार के साथ ही मरीजों से पुछताछ की गई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के गेट पर राजनीतिक लोगों के बैनर व पोस्टर पर कड़ी आपत्ति जताई। सीएचसी के समस्त स्वास्थ्य कर्मी पूर्ण मनोयोग से की गई तैयारी को अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष एक-एक करके दिखाए। इस पर टीम ने प्रोत्साहन के साथ-साथ आवश्यक सुझाव व कहीं-कहीं कमी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवायी करने की चेतावनी दी गई। ज्ञात हो कि पिछले सत्र में मुल्यांकन के दाैरान इस सीएचसी को कायाकल्प एवार्ड की एक्सपर्ट टीम ने  71 प्रतिशत अंक दिया था। इस अवसर पर अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर, डा० अमित वर्मा, डा०आर.के. सिंह, डा० अब्दूल कादिर, डा० फूलेन्द्र सिंह, बीपीएम आशुतोष सिंह,फार्मा. अरुण शर्मा,बीसीपीएम अनिल कुमार,एस.एन. त्रिपाठी, वैम अजय कुमार मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments