Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

व्हाट्सएप को सुप्रीमकोर्ट ने दिया नोटिस जानें क्या है मामला

 



नई दिल्ली : वाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी में किए गए बदलाव को वाट्सएप चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने को नोटिस भेज उनसे जवाब माँगा है। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि यूज़र्स के डेटा को दूसरी कंपनियों के साथ शेयर किए जाने के लगते आरोपों को देखते हुए लोगों की निजता की रक्षा अवश्य होनी चाहिए। खंडपीठ ने कहा कि नागरिकों को अपनी प्राइवेसी ख़त्म होने की आशंका है और लोगों को लगता है कि उनके चैट्स और डेटा दूसरों के साथ शेयर किए जा रहे हैं. अदालत ने कहा कि हमें इस बात को लेकर चिंता है कि 'वॉट्सऐप संदेशों के सर्किट को ज़ाहिर कर देता है'।

अदालत ने फ़ेसबुक और व्हाट्सएप के वकीलों से कहा, आप दो या तीन ट्रिलियन की कंपनियाँ होंगी मगर लोगों को पैसे से ज़्यादा अपनी प्राइवेसी प्यारी होती है. इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े ने उनसे कहा, "हम आपसे वही कह रहे हैं जो हमने सुना और पढ़ा है. लोग सोचते हैं कि अगर ए ने बी को मेसेज भेजा और बी ने सी को, तो फ़ेसबुक को संदेशों के इस पूरे सर्किट की जानकारी होती है"।



डेस्क

No comments