Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के इस सीएचसी का सांसद नीरज शेखर, दस लाख रुपए की लागत से लगेगा डिजिटल एक्सरे मशीन

 


रिपोर्ट : वी चौबे

बैरिया(बलिया) भाजपा सांसद नीरज शेखर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर लोगों की सुविधा के लिए दस लाख  रुपए की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन लगवाने की घोषणा शनिवार को की।वही कहा कि हर तरह की सुविधाओं से सोनबरसा अस्पताल को लैस किया जाएगा।उन्होंने अस्पताल के बगल में लगा 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को वहां के स्टाफ के कहने पर 63 केवीए का तुरंत कराने की बात कही। नीरज शेखर ने बताया कि 10 साल पूर्व मैंने अपने सांसद निधि से यहां 63 केवीए का ट्रांसफार्मर दिया था,ना जाने विभाग वाले कहां लेकर चले गए। इस पर कर्मचारियों ने कहा कि ट्रांसफार्मर अस्पताल में आया था,किंतु फिर उठाकर यहां से चला गया। इसकी तुरंत जांच कराने का निर्देश अधिशासी अभियंता को दिया।

उल्लेखनीय है कि नीरज शेखर शनिवार को दोपहर बाद लगभग 4 बजे सोनबरसा अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे थे। उन्होंने वहां के रोगियों, चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों से बातचीत की और उनके समस्याओं के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। नीरज शेखर ने कहा कि हर समस्या का समाधान होगा।लेकिन पचांयत चुनाव के बाद।उन्होने सभी लोगो को जागरूक करते हुए कोरोना का टीका लगवाने का अपील किया। चिकित्सा कर्मियों से भी कहा कि जो भी अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाने आते हैं उन्हें आदर पूर्वक बैठा करके अवश्य टीका लगाएं। श्री शेखर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा परिसर में निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल का बंद पड़े निर्माण कार्य को तुरंत शुरू कराने के लिए संबंधित अधिकारियो व ठेकेदार को निर्देश दिया। इस अवसर पर सोनबरसा अस्पताल के अधीक्षक डॉ आशीष कुमार, डॉ विजय यादव, एन एन शुक्ला सहित सभी चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।नीरज शेखर के साथ भाजपा के अरविंद सेंगर, निर्भय सिंह गहलौत, पदुम प्रसाद गुप्ता, विनोद सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।




No comments