Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सेवानिवृत्त होने पर एस.आई. को सम्मान पूर्वक दी गई विदाई

 


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना के एस.आई. मायाशंकर दूबे के अवकाश ग्रहण  करने पर थाना परिसर में आयोजित समारोह में उन्हें गीता , छाता , अंगवत्रम तथा माल्यार्पण कर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई । अपने सम्बोधन में एस एच ओ यादवेंद्र पांडेय ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक अनिवार्य प्रक्रिया है । अपने 40 वर्षों की सेवा के दौरान सिपाही से दीवान व पुनः एस आई  के रूप में दुबे जी का कार्यकाल बेदाग रहा । पौने दो वर्ष रेवती थाना पर एस आई के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक करते रहे। हम सबको आपकी कमी हमेशा खलती रहेगी। आप जहा रहे सदैव सुखी रहे। जैसे जरूरत हो याद करेंगे तो हम लोग आपकी मदद के लिए सदैव तप्तर रहेंगे । अपने सम्बोधन में एस आई श्री दूबे ने कहा कि थाना के समस्त स्टाप व क्षेत्र के लोगो का जो स्नेह व सहयोग मिला उसके लिए हृदय से आभारी रहूँगा । इस मौके पर एस आई परमानंद त्रिपाठी, वी पी पांडेय, अजय यादव , अखिलेश नारायण सिंह , सपा नेता बिहारी पांडेय , भाजपा के कलयुगी पांडेय, करण मौर्या , ब्रजमणि पाठक, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी , अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता आदि ने अंगवत्रम के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस मौके पर व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी सूरज केशरी , अरमान , अरूण कुमार यादव , जे पी कन्नौजिया, शैलेष कुमार,  मनोज कुमार सिंह  , अरूण सिंह, ओम प्रकाश चौरसिया आदि मौजूद रहे  । अध्यक्षता शहाबुद्दीन व संचालन एस आई परमानंद त्रिपाठी ने किया ।

--------

पुनीत केशरी

No comments