Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरयू नदी खतरे के निशान से 08 से मी ऊपर , बढाव पर

 


रेवती (बलिया ) चांदपुर में सरयू का जलस्तर 58.08 मीटर दर्ज किया गया है । यहाँ खतरा का निशान 58 मीटर है । नदी यहाँ खतरे के निशान से 08 से मी अधिक व बढाव पर है। । 

नदी के जलस्तर में शैनैः शैनैः हो रही वृद्धि के चलते टीएस बंधा के डेन्जर जोन तिलापुर में बंधा पर नदी का दबाव बढ़ता जा रहा है। प्रोजेक्ट के शेष बचे 10% कार्य कभी वर्षा के चलते तो कभी तटवर्ती ग्रामीण मानक के विपरित कार्य हो रहा है कह कर रोक दे रहे है । गत सोमवार को 69.900 कि मी पर बिना जालीदार बोल्डर अप्रन को तटवर्ती संजय यादव , बबलू , छोटेलाल , सिंघासन यादव आदि द्वारा रोक दिया गया गया । मंगलवार को भी वर्षा के चलते कार्य बंद रहा । 

इस सम्बन्ध में एस डी ओ सिंचाई निमिश गुप्ता ने बताया कि उक्त स्थान पर बार बार कार्य बाधित किये जाने से बंधा को आसन्न खतरा हो सकता है। स्थिति को देखते हुए बुधवार से कार्य पुनः शुरू किया जायेगा ।


पुनीत केशरी

No comments