Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली विभाग के सभी इंजीनियर व लाइनमैन भी हाई अलर्ट पर




- *करेंट फैलने पर उस क्षेत्र को आइसोलेट करने के बाद ही विद्युत आपूर्ति हो चालू: अधीक्षण अभियंता



बलिया: बिजली विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि वर्तमान में जनपद के 100 गाँव/मजरे में बाढ़ आने के कारण विद्युत आपूर्ति बन्द की गयी है। इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी, अपर अभियन्ता एवं लाईन मैन को हाई एलर्ट पर रहने के निर्देश दिये गए हैं। मोबाईल फोन को हमेशा चालू रखने तथा लगातार क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क में रहकर फोन तत्काल उठाने को कहा गया है। सबको स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि करेन्ट फैलने की सूचना पर तत्काल फीडर बंद कर क्षेत्र का दौरा कर करेन्ट वाले एरिया को सर्वप्रथम आईसोलेट करें। उसके बाद ही विद्युत आपूर्ति चालू करें। बिना पेट्रोलिंग के विद्युत आपूर्ति चालू न की जाए। इस समय किसी गांव में बाढ़ की सूचना आने पर क्षेत्र की पेट्रोलिंग कर सम्बन्धित गांव की आपूर्ति आईसोलेट करने के बाद ही ही विद्युत आपूर्ति चालू की जाए।




कहीं करेंट आए तो तत्काल 1012 पर बताएं



अधीक्षण अभियंता ने विद्युत दुर्घटनाओं से बचने के लिए उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अत्याधिक बरसात मौसम में नमी एवं पानी भरने के कारण क्षेत्र में लीकेज करेन्ट अत्यधिक होती है। इसलिए खम्भे ट्रांसफार्मर तारों के निकट न जाएं, और न ही जानवरों को बांधे। सड़क पर चप्पल डाल कर ही चलें। करेन्ट फैलने की सूचना तत्काल 1012 अथवा सम्बन्धित लाईनमन/अवर अभियन्ता उपखण्ड अधिकारी के मोबाईल फोन पर दें।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments