Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सपा नेता के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे युवा, किया चक्का जाम





बलिया। यूपी के बलिया नगर के टीडी कॉलेज चौराहे पर बुधवार को युवाओं ने चक्का जाम कर दिया,जिससे आवागमन ठप हो गया। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी के 24 घंटे के अंदर स्टेडियम से शीघ्र पानी निकलवाने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इसके पूर्व सपा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा के नेतृत्व में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे नौजवानों का हुजूम स्टेडियम से जुलूस निकालकर और कुंवर सिंह चौराहा होते हुए टीडी कालेज चौराहा पहुंचा और बीच सड़क पर बैठक गया, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया।





 बता दें कि नगर पालिका की उदासीनता के कारण कई माह से वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम में बरसात व नाले का पानी लगा हुआ है। जिसके कारण जनपद के धावक इन दिनों ओवरब्रिज को ही स्टेडियम बना लिया है। धावकों ने जिलाधिकारी को पत्रक देने के बाद एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन उनके ज्ञापन पर प्रशासन की ओर से कोई विचार नहीं किया गया। जिसको लेकर बुधवार की सुबह वीर लोरिक स्टेडियम गेट से सैकड़ों की संख्या में जुटे धावकों ने जुलूस निकाला और कुंवर सिंह चौराहा, विकास भवन, डीएम आवास होते हुए टीडी कॉलेज चौराहे पर पहुंच कर सड़क चक्का जाम कर दिया। धावकों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि वीर लोरिक स्टेडियम में पानी लगने से परेशानी हो रही है और प्रैक्टिस भी नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा खेलूकूद व्यायाम भी नहीं हो पा रहा है। जलभराव होने के कारण हम सभी खिलाड़ी खेलकूद और प्रशिक्षण लेने में असमर्थ हो गए। ग्राउंड में सड़ा पानी होने के कारण संक्रामक रोगों की संभावना बढ़ गई है। तत्काल स्टेडियम से गंदा पानी निकालने की व्यवस्था की जाए। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने धावकों को आश्वासन दिया कि जल्द ही स्टेडियम में हुए जलभराव की समस्या का समाधान किया जाएगा।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments