Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीईओ से दुर्व्यवहार करने के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यपक को किया निलंबित

 




रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। एमडीएम (मध्याह्न भोजन योजना) में वित्तीय अनियमितता करने और विद्यालय का औचक निरीक्षण करने गए बीईओ से दुर्व्यवहार करने के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को एक प्रधानाध्यपक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा दो सहायक अध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। निलंबित प्रधानाध्यापक को बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, बैरिया से संबद्ध करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह को मामले की जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।


शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय लाला टोला के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश रंजन के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में आकस्मिक निरीक्षण में अभद्र व्यवहार करने व विभागीय वित्तीय नियमों की अवहेलना करते हुए एमडीएम में गलत छात्र संख्या भरकर गबन करने का आरोप लगाया था। स्वेच्छाचारिता पूर्ण आचरण, दायित्वों का निवर्हन न करने व कम्पोजिट ग्राण्ट सहित कई मदों का अनियमित व्यय और विद्यालय की रंगाई-पोताई न कराने का आरोप भी लगाया था। इसके आधार पर बीएसए ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। उसी विद्यालय के सहायक अध्यापक गिरजा शंकर चौहान और प्रमोद कुमार को विभागीय आदेशों की अवहेलना करने, लापरवाही बरतने और बिना अवकाश लिए ‌स्कूल से गायब रहने पर अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। एक सप्ताह में खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया को रिपोर्ट देन का निर्देश दिया है। बुधवार को भी बीएसए ने शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय जोगीडीह के प्रधानाध्यापक इमामुद्दीन और शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय चडवा के प्रधानाध्यापक शहनवाज और सहायक अध्यापक पंकज कुमार को विभागीय निर्देशों की अवहेलना करने पदेन दायित्व में लापरवाही बरतने के आरोप में अग्रिम आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगाई थी।



No comments