जाने कहाँ, बैंक कर्मियों और मकान मालिक के बीच हुआ विवाद
मनियर, बलिया । हमेशा विवादों के सुर्खियों में रहे सेन्ट्रल बैंक मनियर के डेली बेसिस के कर्मचारी व मकान मालिक के बीच गुरूवार को किसी बात को लेकर उपजे विवाद में तूं तूं मैं मैं के बाद बैंक के गेट पर हाथापाई होने से बैंक परिसर में भगदड़ मच गई। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल बैंक में डेली बेसिस पर तैनात कर्मचारी व मकान मालिक के बीच टूल्लू पम्प के पानी चढ़ाने व मोटर बंद करने को लेकर विवाद हो गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मकान मालिक का आरोप है कि बैंक के पानी के लिए लगाया गया टूल्लू पंप से टंकी में पानी भर जाने के बाद भी टूल्लू पंप बैंक के कर्मचारी द्वारा बंद नहीं किया जा रहा है। पानी भरने के बाद भी टूल्लू चालू रहने के कारण पानी आवश्यकता से अधिक गिरता है। जिसकी दर्जनों बार शिकायत की गई। लेकिन बैकं का उक्त कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है।टुलु पम्प चलते ही छोड दे रहा है ।जबकि बैक का उक्त कर्मचारी कुछ बताने से गुरेज कर रहा है।
इस संबंध में असिस्टेंट मैनेजर विभोर मिश्रा ने बताया कि किसी बात को लेकर बैंक के बाहर विवाद हुआ था। बैंक कार्य समाप्त होने के बाद समझा जाएगा। जबकि बैंक मैनेजर संतोष गौरव ने बताया कि फिल्ड वर्क में हूं। मुझे जानकारी नहीं है।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments