Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के इस ब्लॉक में जन समस्याओं को लेकर न्याय मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

 















मनियर,बलिया । गांव में व्याप्त विभिन्न जन समस्याओं  को लेकर गुरूवार को समाजिक न्याय मोर्चा के तत्वावधान में दर्जनों लोगों ने विकास खण्ड कार्यालय मनियर पर प्रर्दशन कर दस सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ मनियर रमेश यादव को सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मांग किया कि साल में  मजदुरों की सौ दिन के काम की गारन्टी की जाय ,फर्जी जाब कार्ड धारकों की जाँच करा कर उनके कार्ड निरस्त किया जाय ,पात्र ग्रामीण मजदुरों को मनरेगा के तहत जाब कार्ड जारी किया जाय ,असंगठित क्षेत्र के मजदुरों का श्रम विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत किया जाय , राशन कार्ड से वंचित गरीबों को राशन कार्ड दिया जाय ,खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर रोक लगायी जाय , विधवा महिलाओं, वृद्धों को पेंशन का लाभ दिया जाय, बारिश व बाढ से नष्ट हुई फसलों के लिए किसानों को  मुआवजा दिया जाय व गरीबों को प्रधानमंत्री  आवास योजना का लाभ  मुहैया कराया जाए।  इस मौके पर दिनेश राजभर ,सुरेश चौहान, शिवजी पासवान, रामप्रवेश, उदयनरायन, रामेश्वर ,नन्दी चौहान, मन्टु गोड, रवी वर्मा आदि लोग रहे ।

रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments