Breaking News

Akhand Bharat

बलिया में मिली अज्ञात नवजात की उपचार के दौरान मौत







बलिया: रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के मुस्ताफाबाद गांव के ढाका चटट्टी के सपीम शुक्रवार को सुबह 11 बजे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।  झाड़ियों से नवजात  के रोने की आवाज सुन आस पास के लोग इक्कठा हो गये।  

मानवीय संवेदना व मानवता का परिचय देते हुए मुस्तफाबाद ढाका गांव के ही जया देवी पत्नी राजेश राजभर ने नवजात बच्ची को अपने आंचल में ले लिया। बच्ची की हालत ठीक न होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची।  झाड़ियों  से कटने से नवजात बच्ची के कई अंगों से रक्त श्राव हो रहा था। उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने  रेफर कर दिया किंतु  कुछ ही देर बाद नवजात ने दम तोड़ दिया। मानवता की झकझोर देने वाली इस घटना से अफवाहों का बाजार गरम रहा।  





रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments