Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्रामीणों के सहयोग से हुआ मां काली मंदिर का जीर्णोद्धार



 


 हल्दी।क्षेत्र के नीरुपुर गांव स्थित करीब तीन सौ साल पूर्व बने आदि शक्ति की प्राचीन काली माता मंदिर का जीर्णोद्धार ग्रामीणों के सहयोग से किया।जिसके बाद से वहां रमणीय स्थान बन गया है।वहां दुर्गा सप्तशती का पाठ चल रहा है।ग्रामीणों की काली माता में अथाह श्रद्धा है,लोगों का कहना है कि यहां सबकी मन्नतें पूरी होती है। 

नीरुपुर गांव के लोगों ने तनमयता पूर्वक सहयोग राशि इकट्ठा कर मंदिर के साथ ही उनके परिसर को भी भव्य बनाया गया।ग्रामीणों की महीनों की मेहनत रंग लाई। अब मां का परिसर सुहाना बनकर तैयार हो गया है।बिहार के ब्रम्हपुर निवासी आचार्य नारदमुनि पान्डेय के द्वारा दुर्गा सप्तशती का संपुट पाठ किया जा रहा है।वहीं शाम को हरिकिर्तन तथा भजन संध्या हो रहा है।इस मौके गांव के दिनेश तिवारी,एडवोकेट प्रभाशंकर तिवारी, हरिशंकर तिवारी, लल्लन तिवारी, योगेंद्र तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, कन्हैया तिवारी, कृष्णा तिवारी, संजय तिवारी, पृथ्वी तिवारी,ग्राम प्रधान परमेश्वर यादव, सुधीर तिवारी आदि रहे।


रिपोर्ट  एस के द्विवेदी

No comments