Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ऑपरेशन खोया पाया के तहत 4 वर्ष बाद मिला युवक, परिवार जनों ने पुलिस के प्रति जताया आभार



बलिया उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 19 जून सन 2022 को समय करीब 14.00 बजे दिन में शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान रेलवे स्टेशन बांसडीह रोड पर एक अनजान व्यक्ति घूमता हुआ लावारिस हालत में दिखाई दिया जिसे बांसडीह रोड की पुलिस द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए ऑपरेशन खोया पाया के तहत थाना बांसडीह रोड पर लाया गया जिसके बारे में जांच पड़ताल शुरू की गई जांच पड़ताल में पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति पप्पू कुमार पासी उम्र 30 वर्ष पुत्र परशुराम पासी निवासी ग्राम सेमरी थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया है जो अपने घर से पिछले 4 सालों से गायब था मंदबुद्धि होने के कारण वह दिल्ली चला गया था वहां दिल्ली में वह किसी मामले में जेल में बंद हो गया था वह वहां से छूटने के बाद किसी गाड़ी को पकड़कर रेलवे स्टेशन बांसडीह  रोड आया जिसके बताए पते पर पुलिस द्वारा जाकर उसकी मां श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी परशुराम निवासी ग्राम सेमरी उसके भाई सोनू कुमार पासी पुत्र परशुराम पासी मोबाइल नंबर 95 320 93 817 ग्राम प्रधान सेमरी श्री पप्पू कुमार यादव मोबाइल नंबर 856793 2052 को बुलाकर उसकी पहचान कराई गई उसे देखते ही उसके परिवारी जन पहचान गए पप्पू कुमार पासी को नियमानुसार उसके परिवारी जन को सुपुर्द किया गया परिवार के लोग 4 साल बाद अपने घर के बिछड़े सदस्य पप्पू कुमार पासी को पाकर अत्यंत खुश दिखे तथा इस कार्रवाई के लिए पुलिस के प्रति बार-बार बारंबार आभार व्यक्त करते हुए पप्पू को जिंदा देख उसके परिवार के लोग बांसडीह रोड पुलिस के साथ ही साथ बलिया पुलिस को इस कार्रवाई के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद अर्पित किये ।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments