Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जर्जर क्रासआर्म के चलते एचटी लाईन का तार गिरा,आधा दर्जन गांवों की बिजली गुल





रतसर (बलिया):ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था में सुधार दूर- दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है। थोड़ी सी हवा और बारिश के चलते घंटो तक बिजली गुल हो जाती है। इसके बाद लोग बिजली आने के इंतजार में हलकान रहते हैं। दिन हो या रात आए दिन उमस भरी गर्मी के बीच घंटों तक पावर कट और बिजली की आंख मिचौली लोगों को परेशान कर रही है। रविवार को तो हद हो गई। विद्युत उपकेन्द्र रतसर के पूर्वी फीडर में अल सुबह ही  तपनी से जनऊपुर के बीच 11 हजार एचटी लाइन का तार हल्की हवा के झोंके से चार खम्भों का तार जमीन पर टूटकर गिर गया I आस-पास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। हालांकि कोई हादसा नही हुआ और पूर्वी फीडर की विद्युत सप्लाई बन्द कर दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि 6 दशक पूर्व में लगे लकड़ी के क्रासआर्म पूरी तरह से जर्जर होने के कारण आए दिन तार टूटकर गिर जाता है। इसके कारण पूर्व में एक- दो हादसे भी हो चुके है, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आज तक क्रास आर्म बदला नही जा सका। देर शाम बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर किसी तरह से टूटे क्रासआर्म में तार बांधकर विद्युत व्यवस्था बहाल किया। जेई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि धनौती से जनऊपुर के बीच दर्जनों क्रासआर्म जर्जर हो चुके है इसके लिए विभाग को स्टीमेट बनाकर दिया गया है एक सप्ताह के अन्दर बदल दिया जाएगा ।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments