Breaking News

Akhand Bharat

तमंचा कारतूस के साथ 11 मुकदमों का आरोपी बंडा गिरफ्तार


रिपोर्ट : बी चौबे


बैरिया(बलिया) पुलिस ने गुरुवार की रात सोनबरसा पेट्रोल पंप के निकट से 315 बोर के तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को उस समय गिरफ्तार किया जब वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए कहीं जाने की फिराक में था।

उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि बैरिया निवासी रामप्रकाश यादव उर्फ बंडा पुत्र लल्लन यादव पर पहले से विभिन्न संज्ञेय धाराओं में ग्यारह मुकदमे दर्ज हैं। वह कुछ दिन पहले जेल से  जमानत पर आया था। पुलिस की उस पर सतर्क निगाह थी, की गुरुवार की रात मुखबिर ने सूचना दिया कि बंडा पेट्रोल पंप के पास खड़ा है। किसी घटना को अंजाम देने के लिए कहीं जाने की फिराक में है। इसकी सूचना मैंने चौकी इंचार्ज बैरिया सुनील कुमार सिंह को दी।उन्होंने बिना समय गवाएं मुखबीर के बातों पर विश्वास करते हुए,घेराबंदी कर बंडा को सोनबरसा पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

No comments