Breaking News

Akhand Bharat

बलिया के पूर्व सांसद के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया । वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति चुनाव प्रचार करने के मामले में मंगलवार को अदालत ने पूर्व सांसद भरत सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले की सुनावाई करते हुए सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या एक, एमपी-एमएलए कोर्ट तपस्या त्रिपाठी की अदालत ने पूर्व सांसद भरत सिंह और उनके ड्राइवर राजेश के विरुद्ध अदालत में हाजिर नहीं होने पर यह आदेश जारी किया है। न्यायालय ने 25 जुलाई तक पुलिस अधीक्षक को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए आदेशित किया है। अभियोजन के अनुसार यह घटना 21 जनवरी 2012 की है। आरोप है कि पूर्व सांसद शाम साढ़े चार बजे के बाद कई लोगों के साथ वोट मांग रहे थे। जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ था। तब कानून व्यवस्था को सही रखने के क्रम में पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज किया था।

No comments