Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अमर शहीद मंगल पांडे जयंती समारोह


 


बलिया। दुबहर  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमर शहीद मंगल पांडे जयंती समारोह का आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज, सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार एवं सांस्कृतिक विभाग, उत्तर प्रदेश व जिला प्रशासन बलिया के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 19 जुलाई 2022 को जनपद में मनाया जाएगा ।


अमर शहीद मंगल पांडे जयंती समारोह के अवसर पर उनके जन्म स्थान नगवां के स्कूली बच्चों द्वारा स्मृति स्थल तक प्रभात फेरी सुबह 7:30 बजे के पश्चात सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक मंगल पांडे जी के वेशभूषा में रैली व टाउन हॉल में प्रतियोगिता व शहर के विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक के अपराहन 12:00 बजे से गंगा बहुउद्देशीय सभागार कलेक्ट्रेट परिसर बलिया में देशभक्ति लोकगीतों पर नाटक पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम होगा।


सुप्रसिद्ध आल्हा गायक श्री फौजदार सिंह द्वारा देशभक्ति पर आधारित गाथा गायन की प्रस्तुति के पश्चात श्री राम कृपाल सिंह द्वारा बिरहा गायन के पश्चात  नगर के सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक श्री गोपाल राय  द्वारा देशभक्ति पर आधारित भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति के उपरांत संकल्प संस्था द्वारा नाटक का मंचन किया जाएगा। जिसका निर्देशन आशीष त्रिवेदी द्वारा किया गया है।


 उक्त कार्यक्रम में बलिया के सभी दर्शक सादर आमंत्रित हैं कार्यक्रम नि:शुल्क है।



रिपोर्ट  नितेश पाठक

No comments