Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संचारी रोग नियन्त्रण के लिए चला सफाई अभियान

 


रतसर (बलिया) संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गड़वार विकास खण्ड द्वारा गांव की नालियों व नालों को विशेष अभियान के तहत साफ-सफाई करवाया जा रहा है। इसी क्रम में बुद्धवार को क्षेत्र के सिकटौटी ग्राम सभा अन्तर्गत मसहां गांव में संचारी रोग नियंत्रण पखवारा अभियान चलाया गया। रोस्टर अभियान के तहत गांव में नालियों एवं कचरे वाले स्थानों की जब सफाई शुरु हुई तो लोगों ने भी राहत की सांस ली। बीते वर्ष सफाई न होने से नालियां पूरी तरह जाम थे और बारिश के दौरान घरों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। फिलहाल सफाई के बाद कीटनाशक दवा का छिड़काव आवश्यक है। ग्राम विकास अधिकारी दूर्गेश कुमार ने बताया कि क्रमवार सभी गांवों में विशेष अभियान चलाकर गांव को स्वच्छ व स्वस्थ बनाया जाएगा।यह अभियान पूरे जुलाई माह तक चलेगा।उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सफाई तो हो ही रही लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।ग्राम प्रधान परमात्मा उर्फ दद्दू ने बताया कि हमारे गांव में दो सफाई कर्मी नियुक्त है लेकिन परसीमन के कारण ग्राम सभा के अन्य मंजरे की साफ सफाई नही हो पाती थी। रोस्टर बन जाने के कारण अब पूरे गांव की सफाई होने लगी है। सफाई अभियान में मुन्ना राम,चन्द्रभान यादव,देवेन्द्र पटेल,मनीष शर्मा,उमेश कुमार,इन्द्रजीत कुमार आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments