Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया बलिदान दिवस पर शहीदों को किया गया नमन

 


रसडा़ (बलिया) 19 अगस्त बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर क्रांतिकारी स्मारक समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में रसडा़ स्थित शहीद भगत सिंह, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात समिति के कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता क्रांतिकारी समारोह समिति के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक मार्कंडेय सिंह व संचालन सियाराम यादव ने किया। गोष्टी में विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने बलिया बलिदान दिवस के आजादी के संघर्षों में  विचार व्यक्त करते हुए कहां की बलिया की क्रांतिकारी धरती पर 18 57के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1947 को देश का आजाद कराने के लिए शहीद मंगल पांडे चिंतू पांडे सहित अनेक सपूत पैदा होकर पूरे देश आजादी की लड़ाई को एक नई दिशा दी बलिया का गौरवपूर्ण इतिहास देशवासियों का प्रेरणास्रोत बना हुआ है। आज के दिन शहीदों के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर उनके सपने के अनुसार समाज बनाने की आवश्यकता है। इस मौके पर सुरेश राम, अशोक गुप्ता, परवेज कलाम, इंद्रदेव यादव, आनंद श्याम पांडेय,  पुरुषोत्तम यादव, राधेश्याम यादव, घनश्याम सिंह, लल्लन यादव, रविंदर यादव, प्रदीप सिंह, पप्पू, अवधेश तिवारी, डॉक्टर कपूरचंद, दुर्गेश त्रिपाठी, प्रकाश गुप्ता, कामेश्वर पांडेय, संतोष जायसवाल, धर्मात्मा सिंह, मुन्ना यादव, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक कृष्णानंद पांडेय रहे।



रिपोर्ट : नेहाल अख्तर

No comments