Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरयू का जलस्तर बढ़ने से टीएस बंधा के डेन्जर जोन तिलापुर में बंधे पर नदी का बना दबाव

 


रेवती - बलिया : सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से टीएस बंधा के तटवर्ती ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ गई है । चांदपुर में नदी खतरे के लाल निशान 58 मीटर से 092 से मी नीचे किन्तु बढ़ाव पर हैं। बीते 16 घंटे में नदी 18 से मी बढ़ी है। 

हालाकि संबंधित अधिकारी टीएस बंधे को सुरक्षित मान कर चल रहे है। इस साल शासन ने दो प्रोजेक्ट के तहत 12 करोड़ रुपया एलाट किया था। दत्तहा से पश्चिम तीन स्परों का पहले प्रोजेक्ट का कार्य 100% पूरा हो गया। लेकिन दत्तहा से पूरब दूसरे प्रोजेक्ट का काम लगभग 65% पूर्ण हो पाया है । पानी बढ़ने से 68.800 कि मी तथा 69.300 कि मी पर स्पर के अप्रन का कार्य शेष रह गया है। इसको लेकर तटवर्ती लोगों का कहना है कि खतरा निशान पार करने के बाद नदी का दबाव बढ़ने पर बंधे से खतरा उत्पन्न हो सकता है। 

इस बाबत सहायक अभियंता अमृत लाल ने बताया कि अधूरे प्रोजेक्ट स्पाट पर पूर्व में बोल्डर का काम हुआ था तथा परकोपाइन लगायी गयी है। यह नदी के करेंट को निष्प्रभावी करेगी। वैसे सुरक्षित लेबल तक कार्य पूर्ण हो जाने से बंधा पूरी तरह सुरक्षित है ।


पुनीत केशरी

No comments