Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लखनऊ में सम्मानित होंगे बलिया के दो शिक्षक

 




बलिया। परिषदीय शिक्षकों के स्वप्रेरित ऊर्जावान, टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्त समूह एडूलीडर्स यूपी द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में दो सितम्बर को पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज लखनऊ के आडिटोरियम में 'निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2022' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 150 चिहिन्त शिक्षकों को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा। सूची में जिले के चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के प्रथमिक विद्यालय हरिपर के सहायक अध्यापक अनिल कुमार सिंह व शिक्षा क्षेत्र नवानगर के कंपोजिट विद्यालय सिकंदरपुर के प्रधानाध्यापक अभिलाश चंद्र मिश्र का नाम भी शामिल है।



समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने अनुमति देते हुए सभी बीएसए को 150 शिक्षकों की सूची जारी कर कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने का आदेश जारी किया है। यह समूह सभी 75 जनपदों में अपने व्हाट्सप समूहों, फेसबुक, कुटुंंब पेज, वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व निपुण भारत मिशन की दक्षताओं को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री निर्माण, निपुण भारत वर्कशीट, ज्ञान गंगा ब्लैकबोर्ड संदेश, संस्कार, बूझ भाई बूझ, बाल सवाल तथा शब्द संग्रह सन्देश प्रेषित करता है।  शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए समय-समय पर ऑनलाइन वेबिनार, गोष्ठी व सरकार द्वारा समय-समय पर संचालित राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कार्यक्रमो में सहयोगी के रूप में प्रतिभाग करता है। बलिया के



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments