Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पशु चिकित्सालय कैम्पस में जलजमाव से चिकित्साकर्मियों व पशुपालकों झेलनी पड़ रही दुश्वारियां

 


रेवती - बलिया : स्थानीय पशु चिकित्सालय कैम्पस में एक महिनें से जल जमाव से चिकित्साकर्मियों सहित मवेशियों के ईलाज के लिए आने जाने वाले पशुपालकों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। 

बताते चलें कि पशु चिकित्सालय के गेट के सामने से गुजरने वाला नाला भर गया है। पश्चिम साईड के गड्ढा को पाट दिए जाने से निकास के अभाव में नाला का का पानी सीधे कैम्पस में आ जा रहा है । बीते पखवाड़े हुई लगातार वर्षा से स्थित और बदत्तर हो गई है। 

इस संबंध में पशु चिकित्साअधिकारी  डा. ओम प्रकाश प्रजापति ने बताया कि जल निकासी के लिए नगर पंचायत कार्यालय को सूचित किया गया है। अभी तक  ऐहतिहातन कोई उपाय नहीं किया गया है। अब स्वयं के प्रयास से पम्पीसेट लगवाकर इसका समाधान का प्रयास किया जायेगा।


पुनीत केशरी

No comments