Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुबहर पुलिस ने स्कूली बच्चों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए पढ़ाई पाठ

 





बलिया  दुबहर स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार के दिन विभिन्न विद्यालयों, कोचिंग संस्थाओं, और भीड़ भाड़ चौराहों आम जनमानस को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए साइबर जागरूकता अभियान चलाएं गए। दुबहर पुलिस साइबर सेल यूनिट के साइबर सेल प्रभारी  उपनिरीक्षक जयशंकर प्रसाद राठौर ने बालिका इंटर कॉलेज शिवरामपुर,नगवा,व अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए विभिन्न उपाय बताएं उन्होंने कहा कि अननोन नंबर से कॉल आता है कि मैं इस बैंक से बोल रहा हूं आपका एटीएम ब्लॉक हो गया है कृपया अपना एटीएम नंबर बताएं, बैंक में केवाईसी करने के लिए आधार नंबर बताइए, मोबाइल नंबर बताएं, आदि इस तरह फोन आने पर उसे इग्नोर करे और साथ-साथ अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इस तरह के फोन आने पर कंप्लेन करें। और अपने अन्य सगे संबंधी लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक करें।इस मौके कंप्यूटर आपरेटर भीम कुमार,मुख्य आरक्षी बृजभान यादव,महिला आरक्षी कृति यादव आदि रहे।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments