Breaking News

Akhand Bharat

पहले ही दिन डीएम ने दिखाए सख्त तेवर, डीएसटीओ का एक दिन का वेतन रोकने का दिया आदेश


 

बलिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अर्थ एवं संख्या अधिकारी (डीएसटीओ) विजय शंकर के मुख्यालय पर अनुपस्थित होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया।


इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनी और उसके जल्द से जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनता की समस्याए सुनने के दौरान के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता पर लिया जाए और उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। संवेदनशील प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments