Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगर पंचायत के बंद मवेशी ढोने वाले मैजिक वैन से पुलिस ने 50 पेटी, 432 लीटर फ्रूटी शराब किया बरामद सात नामजद, पांच गिरफ्तार


 

 रेवती (बलिया ):स्थानीय पुलिस द्वारा गुरुवार की रात साढ़े सात बजे ग्रामीणों की सूचना पर वार्ड नं आठ, जूनियर हाईस्कूल के समीप से नगर पंचायत के मवेशी मैजिक वैन से 50 पेटी,432 लीटर फ्रूटी शराब बरामद किया गया 

पुलिस वैन को ट्रैक्टर से बांध कर थाने लाई। सूचना मिलते ही सीओ बैरिया मु. उस्मान भी थाना पहुंच गए। सूचना पर बलिया से रात में थाना पहुंचे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मृदुल सिंह की उपस्थिति में वैन चालक पंचा पासवान, चौकीदार भोला पटेल, सफाई कर्मी पिंटू रावत आदि से पुलिस द्वारा देर रात तक वैन के कार्यालय से शाम को किसकी स्वीकृति बाहर निकलने के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। एस एच ओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में सात नामजद लोगों के खिलाफ 60/1 - 63 आबकारी अधिनियम,120 बी तथा 171 ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद सात आरोपित में श्री प्रकाश साहनी, वैन चालक पंचा पासवान, हरेन्द्र गिरि निवासी केवरा बांसडीह , नगर पंचायत के दो कर्मी वसीम अकरम, धर्मेन्द्र रावत गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि शेष दो कनक पांडेय व गोलू पटेल की गिरफ्तारी हेतू दविश दी जा रही है। 

गुरुवार की रात ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि वार्ड नं आठ में नगर पंचायत के बंद मैजिक वैन में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लाई गई है। सूचना मिलते ही एस एच ओ हरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच कर वैन को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान वैन चालक मौके से फरार हो गया। जबकि पुलिस ने मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। थाने में बिना नंबर प्लेट के वैन को खोला गया 180 एम एल की 432 लीटर ,50 पेटी शराब बरामद हुई। स्थानीय निकाय चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए उक्त शराब को वितरित किया जाने को लेकर नगर में काफ़ी चर्चा है। शराब केवरा - बांसडीह निवासी हरेंद्र गिरि के यहाँ से रेवती लाकर उसे कही अन्यत्र रखा जाना था। तब तक ग्रामीणों की निगाह वैन पर पड़ गई। घटना के जांच के पश्चात देर रात वादी एस एच ओ  द्वारा मुकदमा कायम किया गया।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments