Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े दिया चोरी वारदात को अंजाम


 


रतसर (बलिया):गड़वार थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। चोर आए दिन वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहें है। लगातार हो रही चोरियों का खुलासा तो दूर पुलिस चोरी की वारदात पर अंकुश तक नहीं लगा पा रही। बीती रात गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत के शिवपुरी वार्ड ( जिगनहरा ) में गुरुवार को दिन में ही चोर नकदी और जेवर उठा ले गए। पीड़िता ज्ञान्ती देवी ने शुकवार को थाने में तहरीर देकर कार्यवायी की मांग की है। जानकारी के मुताबिक शिवपुरी वार्ड (जिगनहरा ) में शान्ति देवी पत्नी बब्बन पीटर का घर है। शान्ति देवी किसी काम से घर का ताला बन्द कर वाराणसी चली गई थी। घर पर कोई नहीं था। इसका फायदा उठाकर गुरुवार को दिन में मुख्य दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर चोर घर में दाखिल हो गए और कमरे में लगे ताले तोड़कर सामान उठा ले गए। शान्ति देवी ने बताया कि गुरुवार देर रात जब वापस अपने घर लौटी तो घर में रखे एक बक्सा और एक अटैची का ताला तोड़कर उसमें से नकदी दस हजार रुपए और चांदी के गहने चुरा ले गए। चौकी इंचार्ज अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बताते चले कि बुधवार की रात अमडरिया गांव में हौसला बुलंद चोरों ने एक ही परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन का ताला तोड़कर वहां से हजारों का सामान चोरी कर लिया था।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments