रेवती बलिया के बीच परिवहन निगम की बस चलाने की मांग
रेवती ( बलिया)रेवती से बलिया के बीच चलने वाली परिवहन निगम की बस के बंद हो जाने से जनपद मुख्यालय आने जाने वाले व्यवसायियों सहित आम लोगों को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उक्त बस थाना के समीप से सुबह 6 बजे बलिया जाती थी। पुनः शाम 5 बजे बलिया से चलकर सायं 6 बजे रेवती पहुंच जाती थी। जिसके चलते नगर क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय से अपना काम कर समय से गांव घर पहुंच जाते थे।
डेढ दशक पूर्व बसपा सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन विधायक शिवशंकर चौहान के प्रयास से उक्त बस का परिचालन शुरू हुआ जो बाद में बिना किसी कारण के बंद हो गया। नगर क्षेत्र के लोगों ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने डेढ़ दशक से बंद रेवती बलिया के बीच चलने वाली एक मात्र परिवहन निगम की बस को पुनः चलाने की मांग की हैं।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments